5 ऐसे क्रिकेटर जो सोशल मीडिया पर सहवाग को दे सकते हैं टक्कर

james-neesham-1482473199-800
3. केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
kevin-pietersen-1482472523-800

पिछले कुछ सालों में केविन पीटरसन ना केवल इंग्लैंड बल्कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने इंग्लिश टीम को एशेज सीरीज जीताने में मदद की वहीं इंग्लैंड की टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में भी उनका अहम योगदान रहा। 2010 में जब इंग्लिश टीम ने टी-20 का वर्ल्ड कप जीता तो उस समय पीटरसन को मैन ऑफ द् टूर्नामेंट चुना गया। हालांकि इसके बाद का समय केविन पीटरसन के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। अनुशासन तोड़ने को लेकर उन्हें इंग्लिश टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उन्होंने उम्मीदें खो दीं और अपना पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर लगा दिया। मैदान पर चौके-छक्के लगाने के अलावा पीटरसन सोशल मीडिया पर भी आक्रामक पारी खेलते हैं। अक्सर अपने ट्वीट से वो अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हैं। अन्य क्रिकेटरों के साथ ट्विटर पर वो काफी हंसी-मजाक बाते करते हैं। वहीं अपने ट्वीट से उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का भी खूब मजाक उड़ाया।