हालिमा पाकिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो मुल्तान की रहने वाली थी। हालिमा तब सुर्खियों में आई ती जब मुल्तान क्रिकेट कल्ब के चैयरमैन सुल्तान आलम अंसारी ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। हालिमा की इस बात का सहयोग उनकी साथी खिलाड़ियों ने भी किया था। उनके साथियों ने बताया था कि अंसारी के अलावा टीम सलेक्टर मोहम्मद जावेद भी महिला खिलाड़ियों से नेशनल और रीजनल टीम में चयन के बदले सेक्सुयल फेवर मांगते थे। हालिमा की इस शिकायत के बाद उन्हें मुल्तान क्रिकेट बोर्ड से धमकियां मिलने लगी और उन्हं परेशान किया जाने लगा। आलम अंसारी ने हालिमा पर झूठे आरोप लगाने के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा भी दायर किया। जिसके बाद हालिमा ने 13 जुलाई 2014 को एसिड खाकर आत्महत्या की।