रोबक ने समरसेट के लिए 335 फर्स्ट क्लास मैच खेले। जिसमें उन्होंने 17558 रन बनाए। इसके बावजूद उन्हें कभी भी इंग्लैंड के लिए नेशनल टीम में खेलते का मौका नहीं मिला। 298 वनडे मैचों में रोबक ने 29.81 की औसत से 7244 रन बनाए। जबिक 25.09 की औसत से 51 विकेट हासिल किए। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद रोबक ने पत्रकार के तौर पर द सिडनी मोर्निंग हेराल्ड, द ऐज के लिए कॉलम लिखे वहीं इसपीएन के लिए रेडियो कमेंट्री भी की। नवंबर 2011 में रोबक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी मोर्निंग हेराल्ड और ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन के लिए टेस्ट मैच कवर करने के लिए केपटाउन पहुंचे। वह 12 नवंबर को न्यूलैंड्स, केप टाउन में दक्षिणी सन होटल में रह रहे थे, जब दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा ने होटल में प्रवेश किया और 26 साल के व्यकित के कथित यौन उत्पीड़न के बारे में उनसे बात की। जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति ने रोबक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद रोबक ने होटल के छठे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली है।