Ad
एक बड़े ही ताकतवर बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल बॉक्सिंग रिंग में आसनी से उतर सकते थे। क्रिस गेल जैसे गेंद की धुलाई करते हैं उसी तरह वे अपने विरोधियों की भी धुलाई करेंगे बॉक्सिंग रिंग के अंदर। गेल के भारी भरकम बाजूओं के मुक्के से विरोधी का बचना लगभग न मुमकिन होगा। इससे मीडिया में ये बात फैलेगी कि क्रिस गेल ने 98 किलो वर्ग में बिना अधिक मेहनत के अपने विरोधी को पस्त करते हुए देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता।
Edited by Staff Editor