Ad
दक्षिण अफ्रीका के ये पूर्व क्रिकेटर ने शूटिंग में अपनी किस्मत आजमाई रहती। जिस तरह से वे डायरेक्ट रन आउट किया करते थे, उससे एक बात समझ आती थी कि उनकी हाथ और आँखों का तालमेल बहुत अच्छा है। इसी के दम पर वे ओलंपिक के शूटिंग इवेंट्स में पदक जीत सकते थे। रोड्स एक उम्दा फील्डर भी थे और इसलिए वे चपलता के कारण जिमनास्टिक में भी अपना हाथ आजमा सकते थे। लेकिन उनका निशाना ज्यादा बेहतर है और इसलिए पिस्टल या राइफल के निशानेबाज़ी में उनसे पदक की ज्यादा उम्मीद है। लेखक: पीनाज़ काज़ी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor