अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले जसप्रीत बुमराह के भविष्य में स्टार गेंदबाज़ के रूप में उभरने की उज्ज्वल संभावना है। 2016 के आरंभ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले तेज़ गेंदबाज़ ने इतने कम समय में ही भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। खासकर डेथ ओवरों में लाजवाब गेंदबाज़ी करने की उनकी क्षमता, उन्हें वर्तमान में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ बनाती है। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था। अगर वह इसी तरह से गेंदबाज़ी करते रहते हैं तो निश्चित रूप से आने वाले समय में वह भारत के सुपरस्टार गेंदबाज़ होंगे।
Edited by Staff Editor