एमएमए में स्पीड और फाइटर स्पिरिट मुख्य जरुरी चीजें हैं। उदाहरण के तौर पर डिमेटेरिअस ‘माईट माउस’ जॉनसन, वूड्ली, वलेनतिना और कई ऐसे नाम जो अपने विपक्षियों पर हावी रहते हैं। अपनी स्पीड और फाइटिंग स्पिरिट से इन एमएमए लड़ाकों ने अपने विरोधियों को नाकों चने चबवायें हैं। जब हम क्रिकेट में स्पीड की बात करते हैं, तो सबसे पहला नाम शोएब अख्तर का आता है। उसके बाद ब्रेट ली, माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल, डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों का नाम आता है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन का नाम नहीं आता है। लेकिन मिचेल जॉनसन ने क्रिकेट में बदलाव को आगे बढ़ाने का काम किया है। मिचेल जॉनसन ने खुद को पिच पर बतौर गेंदबाज़ और कभी कभार बल्लेबाज़ के तौर पर भी मजबूत खिलाड़ी के तौर पर पेश किया है। साल 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 158.8 किमी/घंटे की रफ्तार से अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। जॉनसन की स्पीड एमएमए फाइटर के रूप में फिट बैठती है। इसके अलावा विपक्षी पर माइंड गेम से भी हावी हो जाते हैं। जिसका फायदा भी उन्हें मिलेगा। उन्हें बस कीवी हैवीवेट मार्क हंट के साथ ट्रेनिंग करने की जरूरत है।