एमएमए खेल में शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए साथ ही आपको दिमागी तौर पर भी मजबूत होना चाहिए। इस खेल में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना होता है। कोनार मैगरेगर, नेट डियाज़, जॉन जोंस, कोडी गर्ब्रंड और ब्राक लिसनर जैसे फाइटर इस मामले में नम्बर एक हैं। भद्रजनों के खेल में एक बेहतरीन बल्लेबाज़ और स्पिन गेंदबाज़ की भूमिका बेहद अहम होती है। इस कला में दक्षिण अफ्रीका में जन्में केविन पीटरसन को महारथ हासिल है। 6 फीट 5 इंच के कद वाले इस क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीका एक कोटा सिस्टम से आहत होकर इंग्लैंड का रुख किया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने उनकी आलोचना में उन्हें द ईगो नाम दिया तो वार्न ने उन्हें वाल्किंग ईगो का कहा था। पीटरसन ने चाहे जिस टीम के लिए खेला हो उनका हर उस घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टीम से विवाद रहा है। जिसकी तरफ से खेले हैं। उनके ईगो को अगर किनारे करके देखें तो पीटरसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनकी अनऑर्थोडॉक्स क्रिकेटिंग स्किल शानदार रही है। एमएमए में ‘द ईगो’ नाम उनका बिलकुल फिट बैठ रहा है। जो उनके मार्केटिंग में मददगार साबित होगा। ईगो वाले फाइटर को लोग काफी पसंद करते हैं। उदाहरण के तौर पर कॉनोर मैग्रेगोर को लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में मिचेल जॉनसन और पीटरसन एमएमए में बेहद फिट बैठ रहे हैं।