मिक्स्ड मार्शल आर्ट में ऑलराउंड होने के मतलब सभी बैटल में आपको जीत मिलना। एमएमए के रेसलर बॉक्सिंग, रेसलिंग, ब्राज़ीलियाई जीजू-जित्सू, मुए थाई, किकबॉक्सिंग, सैम्बो और अन्य मार्शल आर्ट में पारंगत होते हैं। इसके अलावा मार्शल आर्ट में संतुलन सबसे अहम चीज होती है। वहीं जब हम क्रिकेट की बात करते हैं, तो मौजूदा समय में अगर कोई क्रिकेटर सभी फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रहा है। तो वह न्यू किंग ऑफ़ वर्ल्ड क्रिकेट विराट कोहली हैं। कोहली तकनीकी रूप से दक्ष क्रिकेटरों में से एक हैं। इसके अलावा वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार करते हैं। उनकी कमाई 92 मिलियन यूएस डॉलर है। विराट की तुलना एमएमए के फाइटर कॉनोर मैग्रेगोर से हो सकती है। क्योंकि ये दोनों गुस्सैल हैं। इसके अलावा जहाँ भी रहते हैं लोगों पर हावी रहते हैं। इसके अलावा ये दोनों स्टार कमाई के मामले में भी आगे हैं। इसके अलावा कोहली कोनोर के फैन भी हैं। ऐसा उन्होंने कई बार ट्वीट के जरिये जाहिर भी किया है। कल्पना करिए अगर आयरलैंड के जिम में कोहली कॉनोर के साथ ट्रेनिंग करें!