5 क्रिकेटर जिन्होंने 2008 में विराट के साथ डेब्यू किया, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल नहीं हुए

manoj
यूसुफ पठान

yusuf pathan

पठान ब्रदर्स ने भी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। छोटे भाई इरफान को टीम इंडिया में खेलने का मौका पहले मिला और यूसुफ को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। यूसुफ ने 2007 वर्ल्ड टी 20 में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला और आईपीएल के पहले ही सीजन में राजस्थान की टीम ने खिताबी जीत भी दर्ज की थी। यूसुफ ने 2008 में टीम इंडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। यूसुफ 2008 से 2012 तक टीम में बने रहे, लेकिन इसके बाद प्रदर्शन में निरंतरता की कमी की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। यूसुफ ने अपने अब तक के अपने करियर में 57 एकदियसीय मैचों में 27.00 के औसत से 836 रन और 22 T20 मैचों में 18.15 के औसत से 210 रन बनाये हैं। वहींअगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 33 एकदिवसीय विकेट और 13 T20 विकेट हासिल किये हैं। भले ही यूसुफ के प्रदर्शन में निरंतरता ना हो, लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि वो बड़े मौकों पर हमेशा टीम इंडिया के काम आए हैं।