5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप दोनो में बेहतरीन प्रदर्शन किया

DRAVID
4. जैक कैलिस
jacques-kallis

बैटिंग पारी रन औसत स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी रिकॉर्ड 17 653 46.64 77.46 3 1 113*
वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 32 1148 45.92 74.4 9 1 128*
गेंदबाजी विकेट औसत स्ट्राइक रेट इकॉनामी 4 विकेट बेस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी रिकॉर्ड 20 26.25 31.9 4.92 1 5-30
वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 21 43.05 60.29 4.28 0 3-26

राहुल द्रविड़ की तरह जैक कैलिस ने भी लंबे समय तक चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया । टूर्नामेंट के पहले एडिशन में ही उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कैलिस ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट चटकाकर उन्होंने अपनी टीम को पहला चैंपियंस ट्रॉफी जितवाया। कैलिस को दोनो ही मुकाबलो में मैन ऑफ द् मैच चुना गया, वहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हे मैन ऑफ द् टूर्नामेंट भी चुना गया था। उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो 1999 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 52 की औसत से 312 रन बनाए थे। 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी कैलिस ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 485 रन बनाए थे। 2011 के वर्ल्ड कप में भी कैलिस ने शानदार 225 रन बनाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई और कैलिस का ये आखिरी वर्ल्ड कप रहा। उसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया।