5 ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप दोनो में बेहतरीन प्रदर्शन किया

DRAVID
3. मुथैया मुरलीधरन
muttiah-muralitharan

गेंदबाजी विकेट औसत स्ट्राइक रेट इकॉनामी रेट 4 विकेट बेस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी रिकॉर्ड 24 20.16 33.5 3.6 2 4-15
वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 68 19.63 30.31 3.89 4 4-19

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधनर को भला कौन भूल सकता है। श्रीलंका और वर्ल्ड क्रिकेट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस लिस्ट में उनको देखकर जरा सी भी हैरानी नहीं होती क्योंकि वो एक दिग्गज स्पिनर थे। चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में रहा। उस संस्करण में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका संयुक्त रुप से विजेता रही थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 7 की औसत से 10 विकेट चटकाए। वहीं उनका इकॉनामी रेट टूर्नामेंट में महज 3.6 रहा। ये किसी भी गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का बेस्ट इकॉनामी रेट है। वर्ल्ड कप में भी मुरलीधरन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 2003 के वर्ल्ड कप में 17 विकेट चटकाए। 2007 के वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए थे।