5 क्रिकेटर जिनकी समय से पहले ही मृत्यु हो गई

मंजरुल इस्लाम राणा
rana3

कई लोगों के कुछ ऐसे पसंदीदा पकवान या डिशेज होते हैं जिनके लिए कहा जाता है कि वे उसे खाने के लिए जान भी कुर्बान कर सकते हैं। जैसे कुछ लोगों को इटालियन पास्ता अच्छा लगता है, कुछ लोगों को चाईनीज नूडल्स और कुछ लोगों को भारतीय चाट-पकौड़ी। बांग्लादेश में ऐसी ही एक डिश बहुत लोकप्रिय है जिसे 'चोई झाल' कहा जाता है। इसकी तलब ऐसी होती है कि लोग अपने पसंदीदा रेस्टॉरेंट में अपना पसंदीदा पकवान को खाने के लिए मीलों सफर भी तय कर सकते हैं। बांग्लादेश के मंजुरल इस्लाम राणा भी ऐसे ही एक क्रिकेटर थे जिन्हे चोई झोल बहुत पसंद था। एक दिन ऐसे ही मंजुरल अपने एक दोस्त के साथ बाइक से रेसिंग करते हुए अपने पसंदीदा रेस्टॉरेंट में चोई झाल खाने जा रहे थे कि इसी बीच वह बाइक पर अपना नियंत्रण खो बैठें और बस से टकरा गए। इस तरह अपने पसंदीदा पकवान को खाने के चक्कर में इस प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर को जीवन के सबसे कड़वे सच से रूबरू होना पड़ा। मंजुरल उस वक्त सिर्फ 22 साल के थे। इस हादसे में मंजूरल के दोस्त को भी अपनी जान गवानी पड़ी, जो कि खुलना के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते थे। इस तरह सबसे कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ जाने वाले टेस्ट क्रिकेटर बन गए।

App download animated image Get the free App now