फिलिप ह्यूज की मौत वह घटना थी जिसने समूचे क्रिकेट जगत को झकझोर के रख दिया था। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड के एक मैच में न्यू साउथ वेल्स के विरुद्ध खेलते हुए फिलिप ह्यूज को तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक बाउंसर उनके सर पर लगी और ह्यूज पिच पर ही गिर गए। गेंद इतनी तेज थी कि ह्यूज तुरंत बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत सिडनी के सेंट विन्सेंट अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि वह कोमा में हैं। डॉक्टरों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वे ह्यूज को कोमा से बाहर निकालने में सफल नहीं हो सके। दो दिन तक जिंदगी और मौत से जद्दोजहद करने के बाद 27 नवंबर, 2014 को ह्यूज के 26 वें जन्मदिन से महज 3 दिन पहले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाउंसर फेकने वाले तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी इस घटना से एक गहरा झटका लगा था और वह लंबे समय तक पेशेवर क्रिकेट से दूर हो गए थे। मूल लेखक - उम्मीद कुमार डे अनुवादक - सागर