ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छिपाने में यकीन नहीं रखते
क्रिकेट के खेल को दर्शक दुनियाभर में शिद्दत से देखते हैं, इस खेल से कई फ़ैंस की भावनाएं जुड़ी होती हैं। इसी वजह है कि कई खिलाड़ी अपनी भावनाओं को मैदान में छिपा लेते हैं ताकि दर्शक इन्हें देखकर आहत न हों। कुछ खिलाड़ी मैदान में काफ़ी शांत नज़र आते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो अपनी भावनाओं को खुलकर पेश करने से नहीं शर्माते हैं।
अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने ये मतलब नहीं है कि आक्रामक होना और विपक्षी खिलाड़ियों को चिढ़ाना। खिलाड़ी हालात के हिसाब से अपनी ख़ुशी और निराशा ज़ाहिर करते हैं। हम यहां दुनिया के उन 5 खिलाड़ियों को लेकर कर चर्चा कर रहे हैं जो अपनी भावनाओं को खुलकर मैदान में ज़ाहिर करते हैं।
#5 मुशफिकुर रहीम
एक वक़्त था जब बांग्लादेश को विश्व क्रिकेट की कमज़ोर टीम समझा जाता था, लेकिन वक़्त के साथ ये सोच भी बदल गई है। मुशफिकुर रहीम जैसे खिलाड़ियों ने इस टीम की किस्मत बदल दी है। अब कोई भी टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की ग़लती नहीं करता।
रहीम ने अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के लिए लंबे वक़्त तक कप्तानी भी की है। रहीम को भारतीय दर्शक इसलिए याद रखते हैं क्योंकि साल 2016 में वर्ल्ड टी-20 के एक मैच के दौरान वो वक़्त से पहले जश्न मनाने लगे थे।
ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छिपाने में यकीन नहीं रखते
#4 डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते रहे हैं, डेविड वॉर्नर भी उनमें से एक हैं। वॉर्नर को विपक्षी खिलाड़ों से भिड़ते हुए देखा गया है। इस अलावा वो अपनी टीम के खिलाड़ियों में काफ़ी जोश भरते और अपनी कामयाबी का खुलकर जश्न मनाते हैं।
जब वो शतक लगाते हैं तो हवा में ऊंचा उछल कर बल्ला लहराते हैं। इस वक़्त वो बॉल टैंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं।
ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छिपाने में यकीन नहीं रखते
#3 बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स हमेशा अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। हांलाकि वो विवादों में भी लगातार रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने अपना दाहिना हाथ तोड़ लिया था, क्योंकि बुरा खेल दिखाने की वजह से वो निराश हो गए थे और ड्रेसिंग रूम के लॉकर पर ज़ोरदार मुक्का मारा था।
स्टोक्स आज इंग्लैंड के बेहद अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। वो अपनी निराशा और ख़ुशी को बिलकुल नहीं छिपाते।
ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छिपाने में यकीन नहीं रखते
#2 ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो दुनिया के बेहद नामी क्रिकेटर हैं, अपने फ़ैंस के बीच वो काफ़ी लोकप्रिय हैं। वो दुनिया की कई टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। वो जिस टीम के लिए भी खेलते हैं धमाल मचाने से नहीं चूकते। वो निचले मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं, इसके अलावा वो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में माहिर हैं।
हालांकि सबसे ज़्यादा चर्चा में वो अपने जश्न मनाने के तरीके को लेकर रहते हैं। ब्रावो का चैंपियन डांस भी वायरल हुआ है। इसी वजह से उन्हें ‘डीजे ब्रावो’ भी कहा जाता है
ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छिपाने में यकीन नहीं रखते
#1 विराट कोहली
इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली इस वक़्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। वो भारतीय क्रिकेट के कप्तान ही नहीं जान भी हैं। वो एक के बाद एक बल्लेबाज़ी के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं। कोहली हमेशा अपने खेल में दिल-ओ-जान लगा देते हैं, यही उनकी कामयाबी की वजह है।
बतौर कप्तान वो अपने खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। कोहली मैदान में काफ़ी आक्रमक नज़र आते हैं। जब भी वो शतक लगाते हैं या विपक्षी टीम के खिलाड़ी का विकेट गिरता है, तब कोहली के जश्न मनाने का अंदाज़ दूसरों से अलग होता है।
लेखक- रैना सिंह
अनुवादक- शारिक़ुल होदा