ये खिलाड़ी अपनी भावनाओं को छिपाने में यकीन नहीं रखते
क्रिकेट के खेल को दर्शक दुनियाभर में शिद्दत से देखते हैं, इस खेल से कई फ़ैंस की भावनाएं जुड़ी होती हैं। इसी वजह है कि कई खिलाड़ी अपनी भावनाओं को मैदान में छिपा लेते हैं ताकि दर्शक इन्हें देखकर आहत न हों। कुछ खिलाड़ी मैदान में काफ़ी शांत नज़र आते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो अपनी भावनाओं को खुलकर पेश करने से नहीं शर्माते हैं।
अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने ये मतलब नहीं है कि आक्रामक होना और विपक्षी खिलाड़ियों को चिढ़ाना। खिलाड़ी हालात के हिसाब से अपनी ख़ुशी और निराशा ज़ाहिर करते हैं। हम यहां दुनिया के उन 5 खिलाड़ियों को लेकर कर चर्चा कर रहे हैं जो अपनी भावनाओं को खुलकर मैदान में ज़ाहिर करते हैं।
#5 मुशफिकुर रहीम
एक वक़्त था जब बांग्लादेश को विश्व क्रिकेट की कमज़ोर टीम समझा जाता था, लेकिन वक़्त के साथ ये सोच भी बदल गई है। मुशफिकुर रहीम जैसे खिलाड़ियों ने इस टीम की किस्मत बदल दी है। अब कोई भी टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की ग़लती नहीं करता।
रहीम ने अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के लिए लंबे वक़्त तक कप्तानी भी की है। रहीम को भारतीय दर्शक इसलिए याद रखते हैं क्योंकि साल 2016 में वर्ल्ड टी-20 के एक मैच के दौरान वो वक़्त से पहले जश्न मनाने लगे थे।