#3 आशीष नेहरा (फ़रवरी 1999 – नवंबर 2017)
आशीष नेहरा उन चुनिंदा तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 15 साल तक चला था। नेहरा ने साल 1999 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। उन्होंने महज़ 17 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2003 के वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे जो आज तक याद किया जाता है। साल 2005 में टखने की चोट से परेशान रहे। वो 2011 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया के सदस्य थे। आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। यही वजह रही कि वो जनवरी 2016 में भारतीय टी-20 टीम में शामिल किए गए। नवंबर 2017 में उन्होंने आख़िरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और संन्यास ले लिया। उन्होंने 235 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं( टेस्ट-44, वनडे-157 और ट्वेंटी ट्वेंटी-34)
Edited by Staff Editor