#1 सचिन तेंदुलकर (नवंबर 1989 – नवंबर 2013)
सचिन तेंदुलकर का सम्मान भारत में ही नहीं दुनियाभर में किया जाता है। वो क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बना चुके हैं, इसके अलावा 100 शतक अपने नाम कर चुके हैं। तेंदुलकर न सिर्फ़ अपने आंकड़े के लिए बल्कि अपने रुतबे के लिए भी जाने जाते हैं। सचिन ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 16 साल की थी। उस वक़्त उन्होंने वसीम अकरम, वक़ार यूनिस, इमरान ख़ान और अब्दुल क़ादिर का सामना किया था। वो कई सालों तक भारतीय टीम की बैटिंग लाइन-अप के आधार रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। वनडे मैच में सचिन का जादू सिर चढ़कर बोलता था। वो विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया है। वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल है। 24 साल लंबे करियर में उन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयां दी हैं। साल 2013 में सचिन को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यादगार विदाई दी गई थी। सचिन ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसके आस-पास कोई भी बल्लेबाज़ नहीं पहुंच पाया है। सचिन के योगदान को टीम इंडिया कभी नहीं भूल पाएगी। लेखक- साहिल जैन अनुवादक- शारिक़ुल होदा