हाशिम अमला धैर्य व एकाग्रता के पर्याय हैं, उनकी इस खासियत ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बेहद सफल खिलाड़ी बनाया है। लेकिन इसी वजह से उन्हें टी-20 क्रिकेट में अच्छा नहीं माना जाता था। लेकिन अमला ने इस फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे लोग हैरान रह गए। अमला ने अपनी टेस्ट क्रिकेट की तकनीक का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया और वह टी-20 में सफल खिलाड़ी बन गए। आईपीएल 2017 में अमला ने दो शतक बनाये और पूरे सत्र में उन्होंने 44.38 के औसत से रन बनाए। हालाँकि उनके आंकड़े टीम की किस्मत नहीं बदल पाए। 116 टी-20 मैचों में 33।75 के औसत व 128.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। उन्होंने हर 5.97 गेंदों पर बाउंड्री लगाई है। जो डेविड वार्नर 4.93 व कीरोन पोलार्ड 5.08 से बहुत कम नहीं है। हालांकि अमला ने टी-20 क्रिकेट में क्लासिकल बल्लेबाज़ी और स्टाइलिश स्ट्रोकप्ले क्षमता दिखाकर सबका मन मोहा है।