[caption id="attachment_8959" align="alignnone" width="468"] पहले मैच में ही गिलक्रिस्ट ने बता दिया था कि वो भविष्य में क्या करने वाले हैं[/caption] वह एक बहुत ही बढिया बल्लेबाज होने के साथ ही बढिया विकेटकीपर हैं जिन्होनें विकेटकीपिंग की परिभाषा ही बदल दी थी। उन्होंने 28 वर्ष की उम्र में खेलना शुरू किया था। एक दिवसीय खेल में भी उन्होंने 25 वर्ष में खेलना शुरू कर दिया था। 1999 में पाकिस्तान के तीन टैस्ट के दौरे के बाद भारत का दौरा था। अपनी पहली पारी में गिलक्रिस्ट ने 81 रन बनाकर 10 विकेट से पाकिस्तान को हराने में योगदान दिया। दूसरे टैस्ट में 90 की स्ट्राइक रेट से 149* रन बनाकर उन्होंने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज जीत ली थी। उन्होंने बल्ले के साथ कारनामा करने के बाद उस सीरीज में 14 बार बल्लेबाज को आउट करने में मदद भी की थी। एक बार उंचाई चखने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।