[caption id="attachment_8961" align="alignnone" width="700"] इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले तीन टैस्ट में अज़हर ने तीन शतक लगाये थे[/caption]
वे एक बहुत ही बेहतरीन खिलाडी थे और उनको खेलते देखना एक बहुत बड़ा सौभाग्य था। 1984-85 में जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर था तो उन्होंने अपना पहला मैच खेला था।
110,105 और 48 रन बनाने के बाद उन्होंने 1995 में जनवरी में कानपुर टैस्ट में 122 और 54* रन बनाए थे। इस तरह से उन्होंने अपने पहले तीन टैस्ट में तीन शतक लगाये।
मैच फ़िक्सिंग के स्कैंडल के बाद उनका करियर अचानक ही समाप्त हो गया। उनकी 22 टेस्ट शतक बनाने के बाद उनका नाम आज तक याद किया जाता है।
Edited by Staff Editor