पाँच बेहतरीन खिलाड़ी जिन्होनें पहली सीरीज से ही अपना नाम कर लिया था

जोएल गार्नर बल्लेबाजों के लिए काल की तरह थे
5- जावेद मिंयादाद

[caption id="attachment_8962" align="alignnone" width="420"]अपनी पहली ही सीरीज में न्यूजीलैंड की हालत ख़राब कर दी थी मियांदाद ने अपनी पहली ही सीरीज में न्यूजीलैंड की हालत ख़राब कर दी थी मियांदाद ने[/caption] प्रतिभा का दूसरा नाम है जावेद मिंयादाद। पाकिस्तान का एक सबसे बढिया खिलाडी मिंयादाद पर भगवान भी मेहरबान थे। सर रिचर्ड हैडली के साथ जब न्यूज़ीलैंड 1976 में तीन टैस्ट की सीरीज खेलने आई तब पहले दो टैस्ट में वो बुरी तरह हारे। तीसरे टैस्ट में भी मिंयादाद की बल्लेबाजी ने उनका हौसला पस्त किया और पाकिस्तान ने मैच ड्रा करा दिया। तीसरे टैस्ट में उन्होंने 206 रन बनाकर पाकिस्तान को 565/9 का स्कोर बनाने में मदद की थी। दूसरी पारी में में 85 रन बनाकर उन्होंने अपनी पहली सीरीज में 126 का औसत बना लिया था। उनकी बल्लेबाजी और आक्रामक खेल ने उनका नाम रौशन कर दिया। उनकी पहली सीरीज ने पकिस्तान को एक जबरदस्त बल्लेबाज डे दिया था। लेखक: सुशेन घोष, अनुवादक: सेहल जैन

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now