एश्ले नोफ्के की हिप इंजरी गलत समय पर आई, उनकी एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई। मगर शायद इससे उनकी जान भी बच गई। वोर्सस्टरशायर के लिए 2008-09 में खेलते समय चोटिल हिप का इलाज कराने के बीच नोफ्के ने अचानक ध्यान दिया कि उन्हें स्किन कैंसर है। उनके दाहिनें घुटने के नीचे ग्रेड थ्री मेलनोमा दिखा जो स्किन कैंसर का सबसे घातक रूप है। तभी उनकी चोट काम आई। कुइंसलैंड के ऑलराउंडर ने तुरंत सर्जरी कराई और मैदान से दूर रहकर सुधार किया। हालांकि नोफ्के ने शेफील्ड शील्ड में सफल वापसी जरुर की, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए। उन्होंने 2010 में संन्यास लिया।
Edited by Staff Editor