प्रज्ञान ओझा के पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन भारतीय टीम के वर्तमान स्पिनरों के प्रदर्शन को देखकर लगता नहीं है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे। बंगाल के इस स्पिनर ने 2009 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और जल्द ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए। रविचंद्र अश्विन के रुप में उन्हें अच्छा जोड़ीदार मिला। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृखंला में रविच्रंदन अश्विन के साथ मिलकर उन्होंने एक टेस्ट में 20 विकेट चटकाए। उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 13 विकेट लेकर उन्होंने ये कारनामा दोबारा किया। लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, कुछ समय अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। रविंद्र जडेजा के टीम में आने के बाद उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला और लगता नहीं है कि अब उन्हें ये मौका मिलेगा।