अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कई अनोखे कीर्तिमान बन चुके हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 में अनेकों रिकॉर्ड बन चुके हैं। बात अगर वनडे क्रिकेट की करें तो इसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग समेत सभी विभागों में कई रिकॉर्ड बने हैं। वनडे में कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने ढेरों रन बनाए हैं और कई लंबी पारियां भी खेली हैं।
ये भी पढ़ें: वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो वनडे क्रिकेट में कई बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम प्रमुख तौर पर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो अपने करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। कुल 28 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अपने क्रिकेट करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए। हालांकि हम आपको यहां पर सिर्फ 5 नामों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा पारियां खेली।
5.जैक्स रुडोल्फ (अफ्रीका/दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स रुडोल्फ ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 45 मैच खेले, जिसकी 39 पारियों में उन्होंने 1174 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा। लेकिन रुडोल्फ अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।
4.पीटर कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका)
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है। पीटर कर्स्टन ने 1991 से 1994 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 40 मैच की 40 पारियों में 1293 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा।