3.यशपाल शर्मा (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा ने 1978 से 1985 तक भारतीय टीम के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 42 मैच की 40 पारियों में 883 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा। यशपाल ने अपने करियर में कुल 4 अर्धशतक लगाए और कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।
2.मैथ्यू क्रॉस (स्कॉटलैंड)
स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मैथ्यू क्रॉस ने 2014 से 2019 के बीच कुल 54 वनडे मुकाबले खेले, जिसकी 50 पारियों में 1150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए और कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।
1.केप्लर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका)
इस लिस्ट में पहले नंबर पर केप्लर वेसल्स का नाम है, जिन्होंने दो देशों के लिए खेला। वेसल्स 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने के बावजूद कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। 1983 से 1994 के बीच केप्लर वेसल्स ने 109 मैच की 105 पारियों में 3367 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया और 26 अर्धशतक लगाए।