5 क्रिकेटर जिनका करियर एमएस धोनी ने संवारा

सुरेश रैना

रैना का पूर्व कप्तान धोनी के साथ बेहतरीन रिश्ता था। ऐसा आपने कई बार सुना होगा कि धोनी और रैना की खास दोस्ती थी। धोनी जब कई सीरिज में नहीं खेले तो रैना को भारतीय टीम की कप्तानी भी मिली। धोनी ने कई बार रैना को तीसरे क्रम पर बल्लेबाज़ी का मौका दिया। लेकिन वह अपनी जगह टीम में स्थापित नहीं कर सके। टेस्ट को अलविदा कहने के बाद धोनी की जर्सी कौन पहनेगा? तो जवाब आता था कि रैना! धोनी ने रैना के बारे में कहा था, “वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, ऐसे में हमे उसका सपोर्ट करना चाहिए। अगर हम उसका सपोर्ट नहीं करेंगे तो वह शॉट नहीं खेलेगा और 25 रन बनाकर नाबाद लौट आयेगा।” गुजरात लायंस की कप्तानी मिलने के बाद रैना ने भी कहा था कि मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है। स्लिप पर फील्डिंग के दौरान मैं धोनी से लगातार बातें करता रहता था। “वह बेहद शांत स्वभाव के हैं लेकिन वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ हैं।”

App download animated image Get the free App now