एम एस धोनी का टेस्ट संन्यास भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है
Advertisement
किसी भी क्रिकेटर के लिए ये तय करना मुश्किल होता है कि उसके संन्यास का सबसे सही वक़्त क्या है। कुछ खिलाड़ियों ने तब क्रिकेट को अलविदा कहा है जब वो अपने करियर के टॉप पर थे। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें ख़राब फ़ॉर्म और फ़िटनेस की समस्या की वजह से संन्यास लेना पड़ा।
इसके अलावा कई मौक़े ऐसे भी आए हैं जब क्रिकेटर ने जारी सीरीज़ के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हम यहां ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने चौंकाने वाला फ़ैसला लिया था।
#5 रेयान हैरिस
रेयान हैरिस ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ थे, साल 2015 की एशेज़ सीरीज़ के लिए वो कंगारू टीम में शामिल किए गए थे। हांलाकि हैरिस ने सीरीज़ के शुरू होने से एक हफ़्ते पहले ही संन्यास ले लिया। घुटने की चोट इसकी असली वजह बताई गई। चोट की वजह से उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर समाप्त हो गया।
हैरिस का संन्यास लेना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि 2013 की एशेज़ सीरीज़ में वो टॉप गेंदबाज़ थे। न्यू साउथ वेल्स के इस गेंदबाज़ में 52 टेस्ट मैच में 113 विकेट हासिल किए थे, जिमनें उनका औसत 23.52 था। अगर वो चोट का शिकार नहीं हुए होते तो वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान गेंदबाज़ बन सकते थे।