#4 शॉन टेट
शॉन टेट टेस्ट क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं। साल 2008 में उम्मीद की जा रही थी कि वो पर्थ के मैदान में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 0-2 से पीछे था, पर्थ की तेज़ पिच टेट के लिए मददगार साबित हो सकती थी। हांलाकि इस टेस्ट मैच में शॉन टेट एक भी विकेट लेने में नाकाम साबित हुए हुए। उन्होंने 21 ओवर में 92 रन लुटाए थे। भारत ने पर्थ टेस्ट शानदार तरीक़े से जीत लिया था। टेट इस हार से इतने निराश हुए कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अचानक अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया। पर्थ टेस्ट उनके करियर के लिए आख़िरी टेस्ट मैच साबित हुए और उनके सुनहरे करियर का अंत हो गया। अगर कंगारू टीम पर्थ टेस्ट जीत जाती तो टेट का करियर काफ़ी बेहतर हो सकता था।