#3 ग्रीम स्वान
इंग्लैंड के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर ग्रीम स्वान ने साल 2013 की एशेज़ सीरीज़ के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। उन्होंने एशेज़ सीरीज़ का पहला, दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में खेला था। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट शुरू होने से ठीक 4 दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कोहनी की चोट की वजह से स्वान को जल्दबाज़ी में ये कड़ा फ़ैसला लेना पड़ा था। साल 2013 की एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के 3 मैच में उन्होंने महज़ 7 विकेट लिए थे। स्वान टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑफ़ स्पिनर्स में से एक थे। साल 2009 और साल 2010 की एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड टीम के वह अहम खिलाड़ी थे। साल 2012 में वो इंग्लैंड टीम के उन गेंदबाज़ों में भी शामिल थे जिन्होंने अपनी टीम को भारत में टेस्ट सीरीज़ जिताई थी।