#2 अनिल कुंबले
साल 2008 में भारत में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बाद सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा टीम इंडिया के उस वक़्त के टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दौरान अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। दिल्ली में उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेला था। कुंबले ने कुछ ही वक़्त के लिए टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। साल 2008 में उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को पर्थ की तेज़ पिच पर जीत दलाई थी। उन्होंने तनाव के मौक़ों पर टीम इंडिया को बेहतरीन ढंग से संभाला था और ज़िम्मेदार कप्तान की भूमिका निभाई थी। इस लेग स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट हासिल किए हैं, वो भारत की तरफ़ से टेस्ट में सबसे ज़्यादा और विश्व में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं