# निक नाइट (इंग्लैंड)
निक - बल्ले का हल्का किनारा
2000 दशक के शुरूआती सालों में मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ निक नाइट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर थे और दोनों की जोड़ी काफी अच्छी थी। निक नाइट ने इंग्लैंड के लिए 100 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले और 40.41 की बढ़िया औसत से 3637 रन बनाये। उन्होंने 5 शतक लगाये जिसमें सर्वाधिक स्कोर 1996 में पाकिस्तान के विरुद्ध बनाये गए 125* रन थे। उन्होंने एकदिवसीय में एक शतक भारत के खिलाफ भी लगाया था।
निक नाइट ने 17 टेस्ट भी खेले और एक शतक की मदद से उन्होंने 719 रन बनाये। टेस्ट में उनका औसत हालाँकि सिर्फ 23.96 और 113 का सर्वाधिक स्कोर उन्होंने पाकिस्तान के ही खिलाफ 1996 में बनाया था। प्रथम श्रेणी में निक नाइट ने वारविकशायर के लिए मिडिलसेक्स के विरुद्ध तिहरा शतक भी लगाया है। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 40 शतक रहे। वारविकशायर के अलावा वो एसेक्स के लिए भी खेल चुके हैं।
निक नाइट के करियर की एक और ख़ास बात ये रही कि 2003 विश्व कप में उन्होंने ही शोएब अख्तर की 100 मील/घंटे की रफ्तार वाली गेंद खेली थी। गेंद को निक ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला था। लिस्ट ए में निक नाइट ने 30 शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने 23 टी20 मैच भी खेले हैं।
अब इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि अपने करियर में निक नाइट कितनी बार 'निक' करके विकेट के पीछे लपके गए।