# जेक बॉल (इंग्लैंड)
बॉल - टेस्ट और प्रथम श्रेणी के लिए लाल और गुलाबी, एकदिवसीय मैचों के लिए सफ़ेद और इसका वजन 5.5 औंस होता है। हालाँकि क्रिकेट में नारंगी और नीले गेंदों का भी इस्तेमाल किया जा चुका है।
जेक बॉल इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं जिन्होंने अभी तक चार टेस्ट खेला है। उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध लॉर्ड्स में अपना डेब्यू किया था लेकिन उस मैच में वो सिर्फ एक ही विकेट ले सके। इसके अलावा जेक बॉल ने इंग्लैंड के लिए 18 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेले हैं। वनडे में उन्होंने एक बार पारी में एक विकेट भी लिया है।
प्रथम श्रेणी में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने 63 मैचों में 191 विकेट लिए हैं। काउंटी में वो नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हैं। इसके अलावा 96 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 118 और 65 टी20 मैचों में 70 विकेट लिये हैं।
एक गेंदबाज होने के नाते बॉल का नाम काफी सही है और कमेंटेटर बॉल के 'बॉल' डालते वक़्त कमेंट्री में काफी मज़ेदार वाक्यों का इस्तेमाल कर सकते हैं।