#3 शाई होप, वेस्टइंडीज़- (टेस्ट)
इयान बिशॉप जैसे खिलाड़ी द्वारा कई बार तारीफ पाने के बावजूद शाई होप अपने करियर के शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाए और अपने पहले 7 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 17.15 की औसत से रन निकले। इसमें उनका उच्चतम स्कोर मात्र 41 रन था। लेकिन, 2017 में सब कुछ बदल गया। उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को यादगार जीत भी दिलाई। इस साल उन्होंने टेस्ट मैचों में लगभग 45 की औसत से 773 रन बनाए हैं। होप की खासियत है कि वह मैच के मुश्किल दौर को सावधानी से खेल कर निकाल देते है और फिर रन बनाने को देखते हैं। अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में मैच की दोनों पारियों में शतक जमाकर उन्होंने वेस्टइंडीज को हाल के दिनों की सबसे यादगार जीत दिलाई। 2017 के आंकड़े: 10 टेस्ट मैचों में 45.47 की औसत से 773 रन, 2 शतक और 3 अर्धशतक