#2 फ़खर ज़मान, पाकिस्तान- (एकदिवसीय)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेलने वाली सबसे नीचे की रैंकिंग वाली पाकिस्तान की टीम ने विजेता बनकर सभी को चौंका दिया। पहले मैच में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों बुरी तरह हारने के बाद किसी को पाकिस्तान की टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। उनकी टीम में जीत में सबसे अहम योगदान रहा सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान का। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में फखर को अहमद शहजाद की जगह सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यह उनका एकदिवसीय का पदार्पण मैच भी था। टीम में आते ही उन्होंने छाप छोड़ना शुरू कर दिया। पहले मैच में उन्होंने 31 रन बनाए और उसके बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली। लेकिन, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में आया। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होने के बावजूद नो-बॉल की वजह से बचने वाले फखर ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2017 के आंकड़े: 9 एकदिवसीय मैचों में 44.44 की औसत और 100.5 की स्ट्राइक रेट से 400 रन, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल