#1 स्टीव ओ'कीफ़, ऑस्ट्रेलिया- (टेस्ट)
कई लोग वेस्टइंडीज की हेडिंगले में इंग्लैंड पर टेस्ट जीत या पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी जीत को साल का सबसे बड़ा उलटफेर मान सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट की नं. 1 टीम भारत पर पुणे की टर्निंग पिच पर मिली जीत इन सबसे कहीं ऊपर है। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 333 रनों की बड़ी जीत हासिल की तो उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में लगातार 19 मैचों से नहीं हारने के दौर को भी खत्म कर दिया। इसके अलावा पुणे की यह हार अगस्त 2015 से अभी तक की भारत को टेस्ट मैचों में मिली एकमात्र हार है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे अहम भूमिका उनके बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ'कीफ की थी। मैच की दोनों पारियों में उनका प्रदर्शन 6/35 और 6/35 रहा। मैच में उन्होंने 70 रन देकर 12 विकेट हासिल किये और यह किसी भी विदेशी स्पिन गेंदबाज द्वारा भारत की सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने करियर में टीम से अंदर-बाहर होने वाले इस गेंदबाज ने 5वें ही टेस्ट मैच में ऐसा प्रदर्शन किया जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनके इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की एशिया में चल आ रहे लम्बे जीत के सूखे को खत्म कर दिया। 2017 के आंकड़े: 6 टेस्ट मैचों में 26.92 की औसत और 62.7 की स्ट्राइक रेट से 25 विकेट, जिसमें 2 बार पारी में 5 विकेट लेखक- राम कुमार अनुवादक- ऋषिकेश सिंह