डेविड शेफर्ड ने ससेक्स के लिए क्रिकेट खेला है। साथ ही इंग्लैंड के लिए शेफर्ड ने 22 टेस्ट खेलते हुए 3 शतक बनाये थे। उनका प्रथम श्रेणी करियर बहुत ही अच्छा था, जहाँ उन्होंने 230 मैचों में 45 शतक बनाये थे। वह युद्ध के बाद महान बल्लेबाज़ थे। करियर खत्म होने के बाद डेविड इंग्लैंड के चर्च में बिशप बन गये थे। साल 2005 में कैंसर की लम्बी बीमारी के बाद उनकी मौत हो गयी।
Edited by Staff Editor