1972 और 80 के बीच में क्रिस ओल्ड इंग्लैंड के नियमित गेंदबाज़ थे। दिसम्बर 1972 में कोलकाता में भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए क्रिस ने दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को आउट किया था। क्रिस ने इस मैच में 6 विकेट और 50 के करीब रन बनाये थे। लेकिन इंग्लैंड ये मैच 28 रन से हार गया था। संन्यास के बाद क्रिस ने अपनी पत्नी लेटिटा के साथ मिलकर कॉर्नवाल के परा सेंड्स में मछली और चिप का रेस्टोरेंट खोल लिया था। क्रिस ने 1981 के एशेज में इयान बॉथम के साथ मिलकर 67 रन की साझेदारी 9वें विकेट के लिए की थी। जो उनका बहुत ही अहम प्रदर्शन था। इसके बाद उन्होंने एलन बॉर्डर को जीरो पर आउट भी किया था।
Edited by Staff Editor