क्रिस लेविस एक बेहतरीन आलराउंडर थे, जिन्हें एक समय इयान बॉथम माना जाता था। लेकिन उनका करियर उतना नहीं रहा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 32 टेस्ट में 93 विकेट लिए थे। जिसमें 3 बार 5 विकेट भी उनके खाते में आये थे।1993 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना एकमात्र शतक बनाया था। एक बेहतरीन आलराउंडर होने के बावजूद वह अपने करियर को सही से आगे नहीं बढ़ा पाए। लेविस ने साल 1996 में 26 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अचानक उन्हें साल 2009 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इस पूर्व क्रिकेटर को तरल कोकीन जिसकी कीमत 140,000 पौंड थी, जिसके स्मगलिंग के मामले में 13 साल की कैद हो गयी। वह क्रिकेट के बैग में जूस के नाम पर कोकीन बेचने का काम करते थे।
Edited by Staff Editor