कर्टली एम्ब्रोस 1990 के दशक के तूफानी गेंदबाज़ थे। जिनसे बल्लेबाज़ खौफ खाते थे। उनके समय में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी लाइनअप बहुत ही खतरनाक हुआ करती थी। एम्ब्रोस ने वाल्स के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को कई यादगार जीत दिलाई थी। कर्टली एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट लिए थे, जहाँ उनका औसत 20 के करीब था। इसके अलावा 176 वनडे में उन्होंने 225 विकेट लिए थे। साल 2000 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने अंटीगुआ के बैंड “ड्रेड एंड द बल्डहेड ” को ज्वाइन कर लिया। जहाँ वह गिटार बजाते हैं। साल 1994 इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक बार 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 46 रन पर आलआउट हो गयी थी। लेकिन उन्होंने अपने करियर की सबसे लाजवाब गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। जहाँ उन्होंने 32 गेंदे फेंकी और 1 रन देकर 7 विकेट लिए थे। जिसके बारे में आज भी लोग बात करते हैं।