5 खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बन गए मैच रेफ़री

#4 क्रिस ब्रॉड

इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड को 1986 के एशेज़ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। उन्होंने उस सीरीज़ के लगातार 3 टेस्ट में 3 शतक बनाया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने टेस्ट की 44 पारियों में 39.55 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा 34 वनडे मैच में उनका औसत 40.03 का रहा है। क्रिस ब्रॉड को एक आक्रामक बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता थो, जो पहली ही गेंट पर बड़े शॉट लगाना पसंद करते थे। शायद यही वजह रही कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अन्य बड़े खिलाड़ियों के मुक़ाबले काफ़ी छोटा रहा है। भले ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए महज़ 25 टेस्ट मैच और 34 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वो आईसीसी मैच रेफ़री पैनल में 2003 से लगातार बरक़रार हैं। मैच रेफ़री की ज़िम्मेदारी संभालते हुए उनका तजुर्बा 14 साल का हो चुका है। क्रिस ब्रॉड वे कुल 461 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच रेफ़री की भूमिका निभाई है, जिसमें 93 टेस्ट, 294 वनडे और 74 टी-20 शामिल हैं। क्रिस ब्रॉड आज भी आईसीसी मैच रेफ़री पैनल के अहम सदस्य है।