#3 रोशन महानामा
जब रोशन महानामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे तो उनको एक आक्रामक बल्लेबाज़ और चुस्त फ़ील्डर के तौर पर देखा जाता था। साल 1996 के वर्ल्ड कप में वो श्रीलंकाई टीम के बेहद अहम सदस्य थे। साल 1999 के वर्ल्ड कप में उनके बेहद ख़राब प्रदर्शन की बदौलत उनको राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था। वो दोबारा श्रीलंका के लिए कभी नहीं खेल पाए। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं। संन्यास के कुछ साल बाद 2004 में वो मैच रेफ़री की भूमिका में आए और 2015 तक उन्होंने ये ज़िम्मेदारी संभाली। उनके बाद उन्होंने रेफ़री के रोल से भी संन्यास ले लिया ताकि वो परिवार के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिता पाएं। वो बतौर मैच रेफ़री 11 सालों में कुल 318 अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा रहे हैं।