5 खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बन गए मैच रेफ़री

#2 जवागल श्रीनाथ

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि कपिल देव के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को श्रीनाथ के तौर पर सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ मिला था। 1996, 1999 और 2003 के वर्ल्ड कप में भारतीय पेस अटैक के लीडर थे। मैसूर के दाएं हाथ के ये तेज़ गेंदबाज़ भारत के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं। वो क़रीब 1 दशक तक भारतीय पेस अटैक के महारथी रहे हैं। श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैच में 236 विकेट और 229 वनडे मैच में 315 विकेट हासिल किए हैं। साल 2003 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। श्रीनाथ ने साल 2006 में मैच रेफ़री की ज़िम्मेदारी संभाली थी। तब से लेकर कर अब तक वो क़रीब 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रेफ़री की भूमिका निभा चुके हैं।