5 ऐसे क्रिकेटर जो पलक झपकते ही अर्श से फर्श पर आ गए

5

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ी मेहनत बेशुमार करते हैं और जब वो कोई मैच या सीरीज़ या फिर कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतते हैं तो शोहरत के साथ साथ दौलत भी उनके कदम चूमने लगती है। एक बड़े क्रिकेटर को आम तौर पर साल में क्रिकेट खेलने से जितनी कमाई होती है उससे कहीं ज्यादा उसे ऐड और बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्राण्ड एम्बैसडर बनने से हो जाया करती है। दुनिया में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट की वजह से आज दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले लोगों में से एक हैं। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल जैसे कई और भी बड़े खिलाड़ी हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है। आंकड़े देखे जाए तो धोनी के पास महंगी सुपर बाइक्स का बड़ा कलेक्शन है, क्रिस गेल के पास एक ऐसा घर है जो किसी भी फाइव-स्टार होटल को छोटा बना दे और विराट कोहली के पास लगभग 90 करोड़ की सम्पति है। इन उदहारण को देखकर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स का जीवन बिल्कुल सुरक्षित और खुशहाल होता होगा। देखा जाए तो कोहली अभी खेल और पैसे दोनों के मामलों में बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे निकल चुके हैं। हाल ही में एक अंग्रेज़ी वेबसाइट द्वारा दुनिया के सबसे मशहूर एथलीट की सूची में कोहली को आठवां स्थान प्रदान किया गया है जिससे उनकी शोहरत में चार चांद लग गया है। कोहली फ़िलहाल मोस्ट पेड क्रिकेटेर्स के रूप में सबसे ज़्यादा कमा रहे हैं। वो अभी पूरे दुनिया में सबसे महंगे एथलीट में से एक हैं, और साल में 13 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। मगर क्या कभी कोई ऐसा हो सकता है कि एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिसने सालों क्रिकेट खेला हो वो आज पैसे पैसे का मोहताज हो। सोचने में भी अजीब लगता है और काफी नामुमकिन भी पर ऐसा हुआ है। क्रिकेट के इस शोहरतयाफ्ता खेल को खेलने के बाद कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं ऐशो आराम तो दूर की बात है जो आज के ज़माने में अपना परिवार का पेट पालने में भी नाकाम हो रहे हैं, कुछ ने तो गरीबी की मार झेलते हुए आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम भी उठा लिया था। आइये जानते हैं ऐसे पांच क्रिकेटरों के बारे में जो लम्बे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भी आज ग़रीबी की मार झेल रहे हैं। #5 एडम होलिओक एडम होलिओक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1999 में काफी क्रिकेट मैच खेला है। होलिओक ने साल 2007 तक क्लब क्रिकेट भी खेला था। क्रिकेट से दूर होने के बाद होलिओक अपने पारिवारिक व्यापार को संभालने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। उनके पास वहां एक बड़ी संपत्ति थी जिसे उन्होंने काफी आगे भी बढ़ाया। उसके कुछ ही दिन बाद व्यापार में आई आर्थिक मंदी की वजह से उनका पूरा का पूरा कारोबार बर्बाद हो गया और उन्हें एक बड़ा आर्थिक झटका लगा। उनकी कम्पनी साल 2009 में पूरी तरह ख़त्म हो गई और वो दिवालिया हो गए। फिर उन्होंने मार्शल आर्ट्स में अपनी किस्मत भी आज़माई। उनके पास इतने भी पैसे नहीं रहे कि वो अपने बच्चों का पेट पाल सके। होलिओक ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मैच और 35 वनडे मैच खेले हैं उनके नाम 34 विकट भी दर्ज है। #4 ग्रीम पॉलक 4 दक्षिण अफ़्रीकी टीम के इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। दो साल पहले पॉलक को उनके व्यापार में 250,000 डॉलर का नुक्सान हो गया और उनका व्यापार पूरी तरह नष्ट हो गया। इसी के साथ साथ कैंसर जैसी बीमारी ने उनकी बची कुची दौलत भी ख़त्म कर दी। एक समय ऐसा आया जब उन्हें अपना घर भी छिनते नज़र आया जिसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा। साल 2014 में 72 वर्षीय पॉलक ने बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेनचाईजी से मदद की गुहार लगाई। फिलहाल पॉलक ग़रीबी को दूर करने में लगे हुए हैं पर ये सोचकर भी रोना आता है कि जिसने क्रिकेट को इतना कुछ दिया आज वो खुद दूसरों के आगे हाथ फैलाये खड़ा है और कोई भी उसकी मदद करने को आगे नहीं आरहा। #3 पॉल स्ट्रैन्ग 3 90 के दशक में ज़िम्बाब्वे की जान हुआ करते थे पॉल। अपनी लेग स्पिन और गुगली की बदौलत कई बड़े बड़े बल्लेबाजों को धुल चटाई है इन्होंने। पर राजनीतिक गतिविधियों की वजह से उन्हें अपने घर से दूर रहना पड़ा जिसके बाद उन्हें आर्थिक झटका लगा और वो ग़रीबी की कगार पर आ पहुंचे। पॉल को विद्रोह और आत्महत्या की वजह से जेल में भी जाना पड़ा। उसके बाद उन्होंने योगा के माध्यम से अपनी ज़िन्दगी फिर से शुरू की। पॉल ने 1995 से 2001 के बीच में ज़िम्बाब्वे के लिए 26 टेस्ट और 49 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 56 और 46 विकट दर्ज है। #2 मैथयु सिंक्लेयर 2 न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ सिंक्लेयर को लोग हमेशा उनके डेब्यू मैच में दोहरे शतक के लिए याद करते हैं। उसके बाद उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू किया और अपने वनडे करियर में 54 मैच खेलते हुए 1304 रन बनाये। साल 2013 में इन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा। फिर उसके बाद ये कुछ महीनों तक बिना जॉब के रहे और फिर उन्हें एक सेल्समैन की नौकरी मिली। पढाई लिखी कम होने के कारण उन्हें उस नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। मौजूदा दौर में वो एक रियल स्टेट के सेल्समैन का काम कर रहे हैं जिससे उनकी रोज़ी रोटी चलती है। पिछले साल उनकी पत्नी ने पुलिस से उनकी शिकायत कर दी थी के वो बच्चों को लेकर कहीं चले गए हैं, ढूँढने के बाद सिंक्लेयर एक रेस्टोरेंट के पास अपने बच्चों के साथ पाए गए थे। एक मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि उनके और उनकी पत्नी के बीच में कुछ परेशानियां चल रही हैं जिसे वो सुलझाने में लगे हुए हैं। #1 क्रिस केर्न्स 1 न्यूजीलैंड टीम के एक बड़े ऑलराउंडर रहे केर्न्स को क्रिकेट समर्थक उनके लम्बे छक्कों की वजह से याद किया करते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केर्न्स ने दुबई में हीरा व्यापार का काम शुरू किया और उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेल क्रोसर को अपना जीवन साथी बनाया। दो साल बाद केर्न्स ने आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर मानहानि का दावा भी किया। कुछ समय बाद साल 2014 में इंग्लैंड में झूठा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जुर्माना लगा। फिलहाल केर्न्स काफी ग़रीबी की मार झेल रहे हैं। केर्न्स ने अपने वनडे करियर में 215 मैच खेलते हुए 4950 रन बनाये हैं और 201 विकट भी लिए हैं वहीँ 62 टेस्ट में केर्न्स के नाम 3320 रन हैं और 218 विकेट भी दर्ज है ।

Edited by Staff Editor