Ad
न्यूजीलैंड टीम के एक बड़े ऑलराउंडर रहे केर्न्स को क्रिकेट समर्थक उनके लम्बे छक्कों की वजह से याद किया करते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केर्न्स ने दुबई में हीरा व्यापार का काम शुरू किया और उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेल क्रोसर को अपना जीवन साथी बनाया। दो साल बाद केर्न्स ने आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर मानहानि का दावा भी किया। कुछ समय बाद साल 2014 में इंग्लैंड में झूठा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जुर्माना लगा। फिलहाल केर्न्स काफी ग़रीबी की मार झेल रहे हैं। केर्न्स ने अपने वनडे करियर में 215 मैच खेलते हुए 4950 रन बनाये हैं और 201 विकट भी लिए हैं वहीँ 62 टेस्ट में केर्न्स के नाम 3320 रन हैं और 218 विकेट भी दर्ज है ।
Edited by Staff Editor