कभी कुछ चीज़ें ऐसी हो जाती हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं पाते। कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ जेम्स टेलर के साथ जिन्होंने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें न चाहते हुए भी क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।
आपको मिलाते हैं 5 क्रिकेटर्स से जिन्हें मजबूरन क्रिकेट के मैदान को कहना पड़ा अलविदा:
#1 जेम्स टेलर
(ये हफ़्ता मेरे ज़िंदगी का सबसे मुश्किल है, मेरी दुनिया सही नहीं चल रही, लेकिन मैं यहां रहने के लिए हूं और जूझता रहूंगा।)Safe to say this has been the toughest week of my life! My world is upside down. But I'm here to stay and I'm battling on! #lifestooshort??
— James Taylor (@jamestaylor20) April 12, 2016
1 / 5
NEXT
Published 12 Apr 2016, 18:59 IST