विपत्ति किसी पूर्व चेतावनी के नहीं आती है। ये अपने साथ किसी भी अमूल्य चीज को ले जा सकती है। गंभीर चोट और खराब स्वास्थ्य के कारण कई बार खिलाड़ियों के करियर पर भारी पड़ जाता है। क्रिकेटर भी ऐसी समस्याओं से अछूते नहीं रहे हैं। जिसकी वजह से कई बार उनका करियर बर्बाद हो चुका है।
हाल ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेम्स टेलर को गंभीर दिल की बीमारी की वजह से 27 साल की उम्र में संन्यास लेने पड़ा। उनकी बीमारी का नाम एरिथमोजेनिक राईट वेंट्रिकुलर ऐरीथमिया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य थे।
हालाँकि उनका करियर इस हार्ट की बीमारी की वजह से खत्म हो गया है। लेकिन उन्हें क्रिकेट जगत से काफी सपोर्ट मिला है।
ऐसे कई मौके आये हैं जब क्रिकेटरों का करियर स्वास्थ्य और चोट की गंभीर समस्या से खत्म हो गया है। आइये डालते हैं एक नजर: