#3 बीयू कैसन
ऑस्ट्रेलिया का ये चाइनामेन गेंदबाज़ अपने जन्म से ही हार्ट की गंभीर बीमारी से ग्रस्त था जिसके चलते इस खिलाड़ी को साल 2011 में ही क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा। कैसन को ये बीमारी पैदा होने के साथ ही था, जिसका ऑपरेशन युवावस्था हुआ था। लेकिन वह बार-बार उभर आ रही थी। कैसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008 में मात्र एक टेस्ट मैच में ही खेला था। ये चाइनामैन गेंदबाज़ गेंद को टर्न कराने में माहिर था। कैसन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ ज़ेवियर मार्शल को आउट करके अपना पहला विकेट लिया था। ऐसा माना जाता था की कैसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दिग्गज ब्रेड होग की जगह लेंगे। हालाँकि साल 2011 में जब उन्हें दोबारा दिल की बीमारी की दिक्कत हुई तो उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor