#2 क्रेग कीस्वेटर
Ad
इंग्लैंडे के ही एक और क्रिकेटर क्रेग कीस्वेटर को भी संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इंग्लैंड के लिए 46 वनडे और 25 टी-20 खेलने वाले कीस्वेटर को 2010 वर्ल्ड टी-20 फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 49 गेंदो पर 63 रन बनाने के लिए अभी भी याद किया जाता है। इंग्लैंड को वर्ल्ड टी-20 चैंपियन बनाने में क्रेग कीस्वेटर ने अहम योगदान दिया था। घरेलू क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के ख़िलाफ़ खेलते हुए कीस्वेटर तब चोटिल हो गए थे, जब बल्लेबाज़ी के दौरान गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल से होते हुए नाक और आंख में लग गई थी। जिससे कीस्वेटर की नाक टूट गई थी और आंख में भी चोट आई थी। हालांकि चोट के बाद भी कीस्वेटर ने वापसी की, लेकिन चोट का असर ये था कि सिर्फ़ दो मैचों के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह डाला।
Edited by Staff Editor