
एलेक स्टीवर्ट ने 1989 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कुक के बाद इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 133 टेस्ट मैच खेले हैं। वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ थे। लेकिन उनके साथी जैक रसेल के खराब प्रदर्शन के चलते वह टीम में बतौर विकेटकीपर खेलते थे। स्टीवर्ट ने 2003 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उनके नाम टेस्ट में 8,463 रन और वनडे में 4,677 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उनका उच्च स्कोर 190 है। जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1992 में बनाया था। उनके पिता मिकी स्टीवर्ट भी एक सलामी बल्लेबाज़ थे। साथ ही वह एक विशेषज्ञ शार्ट लेग फील्डर थे। सरे की तरफ से खेलते हुए 1954 में पाक के खिलाफ उन्होंने शतक बनाया था। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में भी उन्होंने 1962 में पाक के खिलाफ खेला था। 1963-64 में वह भारत के दौरे पर बतौर उपकप्तान आये थे। उनका करियर छोटा रहा और उनके नाम सिर्फ दो अर्धशतक दर्ज है।