अगर मिचेल जॉनसन की शार्टपिच गेंदे का असर मानसिक रूप से भारी न पड़ता तो जोनाथन ट्राट आज भी खेल रहे होते। 27 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले ट्राट की उम्र अभी मात्र 35 साल है। इंग्लैंड को बैक-2-बैक एशेज जिताने वाले ट्राट काफी टैलेंटेड खिलाड़ी थे। साल 2010 में उन्होंने मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 168 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने जिस तरह से डेब्यू किया था, उसी तरह वह खेलते भी रहे। एशेज में ओवल में जब टीम को काफी जरूरत थी तब उन्होंने शतक बनाया था। 52 टेस्ट में 44 के औसत से ट्राट ने 9 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3835 रन बनाये थे। नम्बर 3 पर बल्लेबाज़ी करने वाले ट्राट ने दो बड़े दोहरे शतक भी बनाये थे। तकरीबन डेढ़ साल बाद जोनाथन ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वापसी की थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें देर से मौका दिया था। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।